महिला खिलाड़ी के अपमान को लेकर दलित समाज का प्रदर्शन, CM प्रोग्राम में हुई थी अपमानित

10/23/2017 3:48:12 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): महिला खिलाड़ी के अपमान को लेकर दलित समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। दरअसल भिवानी में 7 अक्टूबर को सीएम मनोहर लाल खट्टर के एक प्रोग्राम में महिला खिलाड़ी प्रियंका को उस समय बेइज्जती सहन करनी पड़ी थी जब वह नौकरी की मांग लेकर आई थी। महिला खिलाड़ी की सीएम से मुलाकात तो दूर पुलिस ने उसे धक्के देकर भगा दिया था। रोती बिलखती खिलाड़ी को देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने पुलिस व सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी थी ।

बावड़ी गेट निवासी प्रिंयका कराटे की खिलाड़ी है। प्रिंयका  पांच बार अंतराष्ट्रीय स्तर पर कराटे में गोल्ड मैडल जीत चुकी हैं। वह बेहद गरीब परिवार से है। घर की आर्थिक जिम्मेवारी भी उसके सिर है। ऐसे में वह सरकार से नौकरी की गुहार लगा रही थी लेकिन पुलिस ने उसकी सीएम से मुलाकात नहीं होने दी। बल्कि उसे धक्का देकर अपमानित किया। यह मामला विपक्ष के नेताओं ने भी उठाया था पर इस खिलाड़ी के परिवार की किसी ने नहीं सुनी। आज महिला खिलाड़ी के परिवार के साथ दलित समाज ने प्रदर्शन कर सरकार से उसके सम्मान की आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि दलितों पर अन्याय सहन नहीं होगा।