बिगड़ती जा रही Dallewal की सेहत, Report में सामने आए डरा देने वाले संकेत
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 12:18 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा डेस्क: जींद जिले के खनौरी बॉर्डर में डल्लेवाल का अनशन जारी है। डल्लेवाल की मेडिकल रिपोर्ट शनिवार शाम को जारी हुई जिसमें बताया गया है कि डल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। हालिया मेडिकल रिपोर्ट में उनका कीटोन बॉडी रिजल्ट 6.53 आया जो साधारण हालात में 0.02-0.27 के बीच में होना चाहिए, उनका यूरिक एसिड 11.64 है जो साधारण हालात में 3.50-7.20 के बीच मे होना चाहिए, बिलीरुबिन डायरेक्ट 0.69 है जो साधारण हालात में 0.20 से कम होना चाहिए, टोटल प्रोटीन भी नार्मल हालात के मुकाबले काफी कम है। उनके शरीर में सोडियम, पोटाशियम एवम क्लोराइड भी काफी कम है। लिवर & किडनी पैनल, सीरम रिपोर्ट का रिजल्ट 1.67 है जो साधारण हालात में 1.00 से कम होना चाहिए।
26 नवंबर से भूख हड़ताल पर हैं डल्लेवाल
डल्लेवाल जो संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) के संयोजक हैं, फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग सहित किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर पिछले साल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा बिंदु पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। डल्लेवाल, जिनका आमरण अनशन शनिवार को 47वें दिन में प्रवेश कर गया है, ने लंबे समय तक अनशन के बावजूद अब तक कोई भी चिकित्सा सहायता लेने से इनकार कर दिया है जिससे उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)