VIDEO-''आंदोलन को कुचलने की कोशिश, बड़ी संख्या में खनौरी बॉर्डर पहुंचें लोग'', पंजाब बंद के बीच डल्लेवाल की अपील

punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 10:18 AM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : किसानों ने आज पंजाब बंद का ऐलान किया है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज 35 दिनों से दिल्ली के खनौरी बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। रविवार रात को डल्लेवाल ने वीडियो बनाकर लोगों से बड़ी संख्या में खनौरी बॉर्डर पहुंचने की अपील की। 

डल्लेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार सुप्रीम कोर्ट के नक्शे कदम पर चलते हुए मोर्चे पर हमला करने की तैयारी में हैं। उन्होंने कहा कि हम गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। अंग्रेजों के समय सत्याग्रह के तरीके से अंग्रेजों ने भी बात मानी, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन से ये सरकार हमारी बात सुनने की बजाय, हमारे आंदोलन को कुचलने पर तुली हुई हैं। हमें जो सूचना मिल रही हैं। केंद्र सरकार के इशारों पर पंजाब सरकार बहुत ज्यादा फोर्स के साथ मोर्चे पर हमला करने के लिए आ रहे हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि ये लड़ाई आपकी हैं। हमारा काम लड़ाई लड़ना हैं, इस लड़ाई को जीतना आपका काम हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static