पंजाब में बाढ़ पर डल्लेवाल के तीखे सवाल, कहा– जांच हो कि बाढ़ आई है या लाई गई, जिम्मेदारों की संपत्ति जब्त हो
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 02:30 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर): भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धपुर) के अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल ने पंजाब में हाल ही में आई बाढ़ को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। रविवार को किसान नेता होशियार सिंह गिल के निवास स्थान पर पहुंचे डल्लेवाल ने कहा कि पंजाब में आई आपदा की सच्चाई सामने आनी चाहिए कि यह प्राकृतिक थी या फिर किसी की लापरवाही से “लाई गई”।
उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार दोनों ही करीब 10 दिन तक खामोश रहीं। इस चुप्पी ने किसानों और आम जनता की परेशानी और बढ़ा दी। डल्लेवाल ने मांग की कि उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों की पहचान की जाए और जिस व्यक्ति या तंत्र की वजह से दोनों प्रदेशों को इतना भारी नुकसान हुआ है, उसकी पूरी संपत्ति जब्त की जाए।
डल्लेवाल ने कहा कि इस बार की बरसात ने पंजाब-हरियाणा में फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। लेकिन सरकार की ओर से घोषित राहत राशि किसानों के लिए “ऊंट के मुंह में जीरा” साबित हो रही है। यह राहत न किसानों के जख्म भर सकती है और न ही उनके भविष्य की चिंता मिटा सकती है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ मजाक करना अब बंद होना चाहिए, सरकार को ईमानदारी से वास्तविक नुकसान का आकलन कर भरपाई करनी होगी।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि किसानों को अब एकजुट होना पड़ेगा क्योंकि सरकारें बार-बार किसान हितों को नज़रअंदाज़ कर रही हैं। किसान संगठनों के बंटने से आंदोलन कमजोर होता है, जबकि आज की सबसे बड़ी जरूरत एकता है। इसी दिशा में किसान नेता होशियार सिंह गिल के संगठन भाकियू धन्ना भगत को भारतीय किसान यूनियन (एकता सिद्धपुर) में शामिल किया गया है। डल्लेवाल ने गिल को यूनियन में बड़ी जिम्मेदारी देने का ऐलान करते हुए कहा कि अब किसानों की आवाज और मजबूत होगी।