गुरुग्राम में बांध टूटने से मची तबाही, गांव कादरपुर में 6 फीट तक भरा पानी... बद से बदतर हो गए हालात
punjabkesari.in Tuesday, Sep 02, 2025 - 10:24 AM (IST)

गुरुग्राम: गुरुग्राम (Gurugram) में सोमवार दोपहर बाद मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) के बाद बाढ़ जैसे हालात (Flood like situation) हो गए। गांव कादरपुर (Village Kadarpur) में अरावली पर्वत शृंखला की तरफ बने बांध के टूटने से पांच से छह फीट तक पानी भर गया।
गांव कादरपुर में तो हालात बद से बदतर हो गए। इस गांव में अरावली पर्वत शृंखला की तरफ बना बांध टूट गया। इससे गांव में भारी जलभराव की स्थिति बन गई। एक एसयूवी कार जलभराव में फंस गई। ग्रामीण इन्हें निकालने के लिए ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, लेकिन ट्रैक्टर बंद हो गया। इसके बाद दूसरे ट्रैक्टर की मदद से इन्हें जलभराव से बाहर निकाला गया। कई घरों में जलभराव की स्थिति बन गई।
इस बांध के टूटने से आसपास लगते गांव में भारी जलभराव की स्थिति बन गई। सुशांत लोक तीन में कई घरों में पानी भर गया। ग्रामीणों ने बताया कि कादरपुर के बरसाती नालों पर बिल्डरों ने कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने कुछ बरसाती नालों पर झुग्गियां और कमरे बना दिए हैं। इस वजह से गांव को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ा है।