हरियाणवी डांसर सपना ने सरकार की ''बेटी पढाओ बेटी बचाओ''  की मुहिम को सराहा

2/10/2018 8:14:51 PM

झज्जर(प्रवीण कुमार धनखड़): हरियाणवी कलाकार सपना चौधरी ने सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढाओं मुहिम की तारीफ की है। सपना ने कहा कि सरकार की मुहिम का ही नतीजा है कि आज बेटियां बचाई भी जा रही है और पढाई भी जा रही है। सपना शनिवार को झज्जर के गोकूल धाम में गोशाला में गोमाात के जन्मोहत्सव पर पहुंची थी। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पहले देखा जाता था कि बेटियों को बेटों से कम पंसद किया जाता था, लेकिन आज हर माता पिता बेटों से ज्यादा बेटियों को पंसद करता है। 

झज्जर की गोकूलधाम गोशाला में गोमाता का तीसरा जन्मोत्सव मनाया गया था। जिसमें 5100 किलोग्राम का केक काटा गया। अपने आप में गोमाता का जन्मदिन इस तरह से मनाए जाने पर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। गोमाता के जन्मदिन पर गोशाला में गोभक्तों ने जमकर दान भी दिया। वहीं, इस दौरान सबके आकर्षण का केंद्र सपना चौधरी रही।