चंडीगढ़ व पंचकूला में फलदार वृक्ष बांटकर मनाई गई दधीचि जयंती

9/17/2018 2:28:52 PM

पंचकूला(ब्यूरो): पंचकूला के सेक्टर 15 स्थित बिश्नोई धर्मशाला में त्यागमूर्ति महर्षि दधीचि की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस मौके पर चंडीगढ़ व पंचकुला के सभी दाधीच ब्राह्मण बंधुओं ने बढ़- चढ़कर भाग लिया, जयंती के उपलक्ष में प्रातः काल हवन यज्ञ करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। तत्पश्चात सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा किया गया।

इस मौके पर प्रकृति प्रेमी चंडीगढ़ ज्योतिष फेडरेशन के अध्यक्ष ज्योतिषी नारायण ने सभी सम्मानित सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं के साथ प्रांगण में पौधारोपण कर वातावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प दिलाया। 

अध्यक्ष ज्योतिषी नारायण ने कहा कि हर किसी व्यक्ति को जीवन में एक पौधा जरूर लगाना चाहिए जिससे वातावरण स्वच्छ रहेगा।  इस मौके पर कमेटी के सदस्य श्री हजारी लाल जी, युधिस्टर शर्मा जी पिंजौर, बाबूलाल जी तिवारी, रामकुमार जी ,सुरेश कुमार जाजोदिया, कमल जी पल्होर, दामोदर दाधीच जी, विनोद कुमार, मुरारी लाल जी व गोरधन दाधीच, निरंजन दाधीच, दीपक दाधीच, गणमान्य व्यक्ति व महिलाएं शामिल रही। 
 

Deepak Paul