स्वास्थ्य से खिलवाड़: खुले में फेंका जा रहा अस्पताल का खतरनाक कचरा

7/25/2018 12:56:11 PM

भिवानी( अशोक भारद्वाज): एक तरफ सरकार करोड़ों रूपए लगाकर स्वछता अभियान चलाने व देश को स्वच्छ बनाने में लगी है वहीं दूसरी और भिवानी का स्वास्थ्य विभाग या तो इस बात से बेखबर है या सरकार के स्वछता अभियान पर पूरी तरह से पानी फेरने का मन बना चुका है। हम बात कर रहे है भिवानी के नागरिक अस्पताल के कचरे की जो कि अस्पताल के बाहर रोजाना ही खुले में फेंक दिया जाता है

इतना ही नहीं जहां पर यह खतरनाक कचरा फेंका जाता है वहीं पर काफी बड़ी संख्या में सब्जी व फ्रूट की रेहड़ीयां भी लगती है और सैकड़ो की संख्या में लोग वहां पर आकर खरीदारी करते है।

ऐसे में वहां पर खरीदारी करने वालों व आने-जाने वालों को इन्फेक्शन होना व गम्भीर बिमारी होना आम बात है।

अस्पताल द्वारा फेंके गए कचरे को लेकर जब नगर परिषद् के कमचारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस कचरे में जच्चा-बच्चा वार्ड का कचरा बहुत अधिक मात्रा में होता है और इसमें प्लास्टिक की बोतलें, मरीजों पर इस्तेमाल की हुई सीरिंज व सुईयां भी काफी मात्रा में होती है जिसको उठाने से उन्हें किसी भी प्रकार का इनफेक्शन होने का डर हमेशा बना रहता है। देखना है कि इस खबर के बाद भी प्रशासन जागता है जा नहीं। 
 

Deepak Paul