जींद की हवाओं में हवा प्रदूषण बढ़ने से जीना हुआ दूभर, AQI 154 दर्ज

6/15/2018 3:34:17 PM

जींद:  बीते दिनों से चली आ रही रही धूल भरी आंधी और तुफान से जींद में एयर क्वालिटी का ग्राफ 154 हो गया है। जिसकी वजह से लोगों को सांस तक लेने में दिक्कत आ रही है। गंभीर धूल प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) ने कल ही निर्देश जारी किए थे कि एनसीआर में पड़ने वाले सभी जिलों में अगले दो दिन तक निर्माण संबंधित सभी कार्य रोक दिए जाएं। 

जिसको लेकर केंद्र सरकार ने कड़ा संज्ञान लेते हुए आधे हरियाणा में निर्माण कार्य तुरंत रोकने के आदेश दिए हैं। साथ ही केंद्र सरकार के निर्देश पर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नागरिकों के लिए हिदायतें जारी की हैं। बोर्ड ने बताया है कि हवा में धूल की मात्रा ‘Severe Plus’ यानी अत्यधिक है। हवा में PM10 और PM2.5 धूलकणों की मात्रा खतरनाक स्तर तक बढ़ चुकी है जो लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालने वाली है।

बोर्ड ने दी ये हिदायतें
* जितना संभव हो पानी का छिड़काव कर प्रभावित क्षेत्रों में धूल को जमाने की कोशिश करें।
* विशेष टीमों की तैनाती कर सुनिश्चित करें कि कहीं भी कूड़ा-कचरा जलाया न जा रहा हो।
* ज्यादा धूल वाली सड़कों की पहचान करें और वहां बार-बार मशीनों से सफाई करवाएं।
* यह सुनिश्चित किया जाए कि अगले 48 घंटों तक कहीं भी किसी भी तरह का निर्माण कार्य न हो।
* क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रशर प्लांट और हॉट मिक्स प्लांट आदि को तुरंत बंद करवाया जाए और 48 घंटे तक चलने न दिया जाए।

 

 

Rakhi Yadav