वापसी का ऐलान, दंगल क्वीन ने अपने नाम किया गोल्ड मेडल

11/12/2018 12:27:26 PM

सोनीपत: रोड टू ओलिंपिक के लिए शुरू हुई राज्य स्तरीय सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप के पहले दिन खिलाड़ी गीतिका जाखड़ व अनिता ने वापसी का ऐलान किया है। साथ ही दूसरे दिन दंगल क्वीन गीता फोगाट ने खेल में अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने घोषणा की कि वह ओलंपिक मेडल जीतने के बाद ही कुश्ती छोड़ेंगी।

गीता ने कहा कि मै 62 किलो में चुनौती दूंगी। मैं कुश्ती से ज्यादा दिन दूर नहीं रह सकती। ओलंपिक खेल चुकी हूं, लेकिन मेडल न मिलना एक अधूरापन सा है।  जिसे पूरा करने के लिए में फिर से मैदान में उतरकर अपना लक्ष्य पाकर रहुंगी। उन्होंने कहा कि अब मैं फिट हूं और खेल सकती हूं।  

वहीं दूसरी तरफ देश को कुश्ती में पहला ओलंपिक मेडल दिलाने वाली साक्षी मलिक ने कहा कि बेशक यह साल थोड़ा कमजोर रहा हो लेकिन इसके खत्म होने तक वह गोल्ड अपने नाम करके रहेंगी। इतना नहीं नही पहलवान सरिता मोर ने कहा कि वह 59 किलाे में चुनाैती पेश करेंगी। पुरुष वर्ग में बात करें तो विश्व के नंबर एक पहलवान बने बजरंग पुनिया ने सीनियर नेशनल में नहीं खेलने का फैसला किया है।
 

Rakhi Yadav