खाद की मारामारी के बीच गोदाम से डीएपी के बैग चोरी, मामला दर्ज

10/11/2021 1:55:07 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह) : जिले में खाद की किल्लत को लेकर मारामारी का दौर चल रहा है और इसी बीच किसी ने गोदाम के ताले तोड़कर वहां से डीएपी के बैग पर हाथ साफ कर दिया। बुआई सिर पर होने के कारण किसान खाद के लिए भटक रहे हैं और बीती रात बावल उपमंडल के गांव झाबुआ स्थित नंगली परसापुर स्थित प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समिति के बिक्री केंद्र गोदाम से डीएपी खाद के 13 बैग चोरी की घटना हो गई।

प्रबंधक बलवान सिंह ने बताया कि सोसायटी का खाद का सेल प्वाइंट झाबुआ गांव में भी बनाया हुआ है। इस बिक्री केंद्र गोदाम पर गांव रायपुर निवासी सुनील कुमार को बतौर गोदाम कीपर लगाया हुआ है। सुनील गोदाम पर ताला लगाकर गया था और अगले दिन ताला, सांकल उखड़ी मिली। काउंटिंग करने पर पता चला कि डीएपी के 13 बैग कम हैं। बलवान सिंह का कहना है कि गोदाम में 78 कट्टे थे और इसका बिल भी किसानों के नाम से कटा हुआ था। ऐसे में चोरी किसने की यह सवाल खड़ा हो गया है। हालांकि पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana