अनाज मंडी में लूटे डीएपी खाद के बैग, मची अफरा-तफरी

10/21/2021 8:00:47 AM

अटेली (योगेंद्र सिंह) : खाद की कमी से जूझ रहे दक्षिण हरियाणा में बुधवार को अनाज मंडी से कुछ लोगों ने डीएपी के बैग लूट लिए और इससे वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर जांच शुरूकर दी है। पुलिस को सूचना दी गई लेकिन जब तक वह पहुंचती तब तक लोग बैग लेकर चंपत हो चुके थे। बीस बैग अनाज मंडी परिसर में पड़े हुए भी मिले हैं। लूट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें बुजुर्ग, युवक व महिलाएं सिर पर खाद के बैग लेकर भागते नजर आ रहे हैं तो कोई बाइक पर बैग लेकर जाते भी नजर आ रहा है। व्यापारियों ने तीन युवकों को पकडक़र पुलिस को सौंपा है।

पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। अब पुलिस फुटेज व वीडियो में नजर आ रहे लोगों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही हे। बताया जाता है कि खाद नहीं होने की सूचना पर नाराज कुछ लोग रेवाड़ी-नारनौल रोड पर जाम लगाने भी पहुंच गए। इसी दौरान वह अनाज मंडी पहुंच गए और देखते ही देखते डीएपी के बैग लूटने का दौर शुरू हो गया। पुलिस का कहना है कि बाइक के नंबर मिले हैं जिस पर बैग ले जाए गए हैं ,उसका पता लगा रहे हैं। दस लोगों को नामजद तो कुछ अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीन पकड़ाए युवकों से पूछताछ की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana