9वीं एवं 11वीं की परीक्षाओं की तारीख घोषित, देखें कब से शुरू होंगी परीक्षाएं ?

3/6/2022 4:48:40 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): लंबे समय से परीक्षाओं को लेकर इंतजार कर रहे छात्राओं को इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि बोर्ड की ओर से परीक्षाओं को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है। हरियाणा प्रदेश में विद्यालयी स्तर पर ली जाने वाली कक्षा 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं 17 मार्च शुरू होगी। इन परीक्षाओं की तिथि पत्र हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर अपलोड कर दी गई है। यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने दी।

परीक्षाओं की जानकारी देते हुए बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि कक्षा 9वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होकर दो अप्रैल तक चलेंगी तो वही कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 17 मार्च से आरंभ होकर 13 अप्रैल तक चलेंगी। उन्होंने बताया कि दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं एक ही सत्र में प्रात: 8.30 बजे से 11 बजे तक संचालित करवाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी मुख्याध्यपक व हैडमास्टर को निर्देश दिए है कि 9वीं व 11वीं की परीक्षाएं नकल रहित संचालित किया जाना सुनिश्चित करें।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Vivek Rai