8वीं तक की अर्ध वार्षिक परीक्षाओं की डेटशीट बदली, इस तारीख से होंगी शुरू

9/20/2019 4:05:40 PM

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने पहली से आठवीं कक्षा तक की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव करते हुए नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत परीक्षाएं 20 के बजाए 25 सितंबर से शुरू होंगी। हालांकि 9वीं से 12वीं कक्षा के शेड्यूल में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। कक्षा पहली से पांचवीं तक में पहला पेपर 26 सितंबर को गणित का होगा। वहीं, परीक्षाओं की शुरुआत के पहले दिन 25 सितंबर को कक्षा छठी की साइंस, सातवीं की अंग्रेजी और आठवीं की सोशल साइंस के परीक्षा होगी। डीएसई (डिपार्टमेंट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) की ओर से जिला मौलिक शिक्षा को पत्र भेज बीईओ व स्कूल इंचार्ज के जरिए बच्चों को शेड्यूल से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं।

ऐसे होंगी बदले शेड्यूल मुताबिक परीक्षाएं 7 पहली से पांचवीं कक्षा में 26 सितंबर को गणित, 27 सितंबर को हिंदी, 28 सितंबर को ईवीएस (तीसरी से पांचवीं कक्षा) व 30 सितंबर को और 30 सितंबर को अंग्रेजी विषय का पेपर होगा।

छठी कक्षा में 25 सितंबर को साइंस, 26 सितंबर को ड्राइंग/ म्यूजिक वोकल/इंस्ट्रूमेंटल/होम साइंस/एग्रीकल्चर, 27 सितंबर को सोशल साइंस, 28 सितंबर को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू, 30 सितंबर को हिंदी, 1 अक्टूबर को अंग्रेजी व 3 अक्टूबर को गणित विषय का पेपर होगा।

सातवीं कक्षा में 25 सितंबर को अंग्रेजी, 26 सितंबर को सोशल साइंस, 27 सितंबर को हिंदी, 28 सितंबर को ड्राइंग/म्यूजिक वोकल/इंस्ट्रूमेंटल/होम साइंस/एग्रीकल्चर, 30 सितंबर को संस्कृत/पंजाबी/उर्दू, 1 अक्टूबर को गणित और 3 अक्टूबर को साइंस विषय का पेपर होगा।

आठवीं कक्षा में 25 सितंबर को सोशल साइंस, 26 सितंबर को संस्कृत/पंजाबी, 27 सितंबर को ड्राइंग/म्यूजिक वोकल/इंस्ट्रूमेंटल/होम साइंस/एग्रीकल्चर, 28 सितंबर को साइंस, 30 सितंबर को गणित, 1 अक्टूबर को हिंदी और 3 अक्टूबर को अंग्रेजी विषय का पेपर होगा।

Shivam