चरमरा सकती है गुड़गांव की बिजली व्यवस्था, पावर हाउस में भरा तीन फीट पानी

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 08:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साहिबी नदी (नजफगढ़ ड्रेन) के उफान पर आने के बाद जहां एक तरफ कुछ सोसाइटियों के साथ-साथ धर्मपुर सहित अन्य गांव बाढ़ की चपेट में हैं तो वहीं, अब दौलताबाद पावर हाउस में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। यहां करीब तीन फीट तक पानी भर गया है। ऐसे में बिजली निगम के कर्मचारी भी सहमे हुए हैं। कर्मचारियों की मानें तो अगर पानी बढ़ता है तो शहर की बिजली व्यवस्था को ठप भी करना पड़ सकता है। वहीं लगातार नजफगढ़ ड्रेन के ओवर फ्लो होने से गुरुग्राम के प्रशासनिक अधिकारी भी सकते में आ गए। शनिवार की शाम को धर्मपुर गांव में एसडीएम ने स्थिति का जायजा लेने के लिए मौका मुआयना किया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

साहिबी नदी में गुड़गांव की सभी ड्रेनों के अलावा दिल्ली का पानी भी डाला जा रहा है। दिल्ली एरिया में नजफगढ़ ड्रेन की सफाई नहीं होने व लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण पानी ओवरफ्लो होकर धर्मपुर व दौलताबाद एरिया के निचले एरिया में भर गया है। धर्मपुर गांव के साथ लगती कई सोसायटियों में भर गया है। पिछले तीन दिन से दौलताबाद स्थित पॉवर हाउस में तीन फुट से अधिक पानी भरा हुआ है। पॉवर हाउस के कंट्रोल रूम में पानी भर जाने से खतरा बढ़ गया है। हालांकि कुछ उपभोक्ताओं का कहना है कि दौलताबाद पॉवर हाउस में पानी भरने से बिजली सप्लाई भी बंद करनी पड़ी। वहीं बिजली निगम के एसई का कहना है कि अभी तक सप्लाई बंद करने की स्थिति नहीं है। फिलहाल दो पंप से पानी निकाला जा रहा है। फिलहाल स्थिति खतरे से बाहर है। बाढ़ का पानी पावर हाउस में न भरे इसके लिए यहां रोक लगाई गई है। पंप लगाकर पावर हाउस में भरे पानी को निकाला जा रहा है। 

 

वहीं, लगातार साहिबी नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिसके कारण दौलताबाद गांव से आगे धर्मपुर, जहाजगढ़ व बाबूपुर तक जलभराव होने का खतरा बढ़ रहा है। इसके अलावा कई सोसायटियों में भी कई दिन से दो फुट तक पानी भरा हुआ है। बसई व धनकोट के साथ लगते निचले क्षेत्र में पानी ही पानी भरा हुआ है। बाढ़ जैसे हालात की सूचना मिलने के बाद गुड़गांव के एसडीएम ने शनिवार शाम को जलभराव वाले एरिया का जायजा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static