मानसून  में जलभराव का सामना करेंगे 16 अधिकारी व 11 सौ पुलिसकर्मी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 10:05 PM (IST)

 गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी) : नगर निगम और जीएमडीए की लापरवाही का खामियाजा इस बार भी गुरुग्राम पुलिस और जिला प्रशासन को भुगतना होगा। महाजाम जैसी किरकिरी से बचने के लिए समय रहते जिला उपायुक्त व पुलिस कमिश्नर ने अपने स्तर पर जलभराव से निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं। एक तरफ जहां पुलिस कमिश्नर ने 2 क्यूआरटी टीमों का गठन करते हुए ट्रैफिक पुलिस के 11 सौ जवानों, आरएसओ व अधिकारियों को ट्रैफिक संचालन व जलभराव के कारण बीच रास्ते में फंसे वाहनों को बाहर निकालने की जिम्मेवारी सौंपी है। वहीं, जिला उपायुक्त ने भी जलभराव के चिन्हित स्थानों पर नजर रखने व यहां पानी निकासी के पुख्ता इंतजाम कराने के लिए 16 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। 

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।


जिला उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव ने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा को जिले का ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी सुनिश्चित करेंगे। जलभराव होने पर कोई भी व्यक्ति फ्लड कंट्रोल रूम नम्बर 0124 2322877 पर सूचित कर सकता है, यह हेल्पलाइन 24 घंटे चालू रहेगी। इसके अलावा, नगर निगम क्षेत्र के लिए  हेल्पलाइन नम्बर  18001801817 पर भी कॉल की जा सकती है।


उधर, पुलिस ने भी शहर के विभिन्न स्थानों पर टोइंग क्रेन उपलब्ध कराने की बात कही है। इसके साथ ही GMDA के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जलभराव वाले स्थानों पर नजर रखी जाएगी। गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि ट्रैफिक संबंधी किसी भी प्रकार की सहायता के लिए यातायात पुलिस कंट्रोल रूम में 01242386000, 01242386004, 01242386005 संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक 9999981808 व सहायक पुलिस आयुक्त 9999981809 से भी सहायता ली जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static