'मैं बताती हूं कि कैसे नहीं आना', रात्रि प्रवास कार्यक्रम में XEN व SDO के ना आने पर भड़की DC

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 01:57 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद के गांव ढाणी ढाका और ईस्सर में प्रशासन के द्वारा रात्रि प्रवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर और फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी अधिकारियों सहित गांव में पहुंची और देर रात तक ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के सामने अपनी 41 समस्याएं और मांगे रखी, जिन्हें जल्द हल करने का प्रशासन के द्वार आश्वासन दिया गया है।

वहीं इस रात्रि प्रवास कार्यक्रम में जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सईन और एसडीओ नदारद थे, जिसको लेकर डीसी भड़क गई और उन्होंने कहा कि नदारद रहने वाले अधिकारियों को मैं बताती हूं कि कैसे नदारत रहा जाता है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा गांव के ट्यूबवेल के माध्यम से गांव में से हो रही अधिक टीडीएस वाले पानी की सप्लाई की समस्या रखी गई। जिसको लेकर डीसी ने जन स्वास्थ्य विभाग के जेई को भी जमकर फटकार लगाई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static