बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर आगजनी से निपटने के लिए बरती जाए सावधानी - डीसी अजय कुमार

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 07:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): डीसी अजय कुमार ने कहा कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर आगजनी की घटना की पुनरावृति न हो, इसके लिए सभी आवश्य सावधानी बरती जाए। साथ ही आगजनी से निपटने के लिए साइट पर पानी की आपूर्ति के लिए बोरवैल और स्टोरेज टैंक बनाए जाए। उन्होंने यह निर्देश गुरुवार की शाम लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में एयर क्वालिटी, प्रदूषण नियंत्रण व सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट से संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक में दिए। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

 

अजय कुमार ने बंधवाड़ी लैंडफिल साइट पर ऐसी घटना से निपटने के इंतजामों की संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि साइट पर पहले दो मीथेन डिटेक्टर थे, जिनको अब बढ़ाकर छ: कर दिया गया है। यह पोर्टेबल डिटेक्टर पोकलेन मशीनों पर स्थापित किए गए है। इसी तरह 27 आग बुझाने के संयंत्र, 55 फायर बाल, 2 वाटर टैंकर व दो स्प्रिंकलर पंप आदि इंतजाम किए गए हैं। साथ ही राउंड द क्लॉक साइट की मॉनीटरिंग के लिए 26 सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है। डीसी ने कहा कि इस साइट पर ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, सभी सावधानियों को प्राथमिकता दी जाए। 

 

डीसी ने जिला में डस्ट कंट्रोल को लेकर नगर निगम, गुरुग्राम व मानेसर, एनएचएआई, जीएमडीए व प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के स्पष्ट निर्देश है कि आगामी 15 जून तक सभी सडक़ों की मरम्मत व निर्माण पूरा होना चाहिए। ऐसे में संबंधित विभाग सडक़ों के सुदृढ़ीकरण पर तेजी से काम करें। प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 500 वर्ग मीटर से अधिक बड़े निर्माण स्थलों का विभाग के डस्ट पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। गुरुग्राम जिला में 2000 से अधिक ऐसे स्थल है। पंजीकरण न करवाने वाले स्थलों के संचालकों को नोटिस दिया जा रहा है। 

 

डीसी ने डस्ट कंट्रोल के लिए सडक़ों की मैकेनाइज्ड स्वीपींग व निर्माणाधीन सडक़ों पर दिन में दो बार पानी के छिडक़ाव करने के निर्देश दिए। सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर डीसी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि जिला में 8 हॉट स्पॉट चिन्हित किए गए है। संबंधित एजेंसियों पर लारपवाही के लिए दो करोड़ रुपए का एनवायरमेंट कंपनसेशन चार्ज भी लगाया गया है।  उन्होंने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने वन क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं पर नियंत्रण को लेकर आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static