फतेहाबाद में DC ने Sarpanch को किया निलंबित, सरपंच पर सरकारी पैसे के दुरूपयोग का है आरोप
punjabkesari.in Monday, Oct 28, 2024 - 04:59 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद जिले के गांव भट्टू कलां के सरपंच को डीसी मनदीप कौर ने तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सरपंच के निलंबन आदेशों में कहा गया है कि सरपंच ने सरकारी नियमों की अनदेखी करते हुए 12 लाख 13 हजार 431 रुपये की सरकार को हानि पहुंचाई है। डीसी ने सरपंच के ग्राम पंचायत की किसी भी कार्रवाई में भाग लेने से रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं। डीसी ने बीडीपीओ को आदेश जारी करते हुए कहा कि वह नियम अनुसार निलंबित सरपंच से ग्राम पंचायत का अचल व चल संपत्ति का रिकॉर्ड कब्जे में लें।
बता दें कि इस संबंध में डीसी को शिकायत दी गई थी जिसमें बताया गया था कि भट्टू कलां सरपंच ने सामुदायिक पशु शेड (कम्युनिटी कैटल शेड) कानून की अवहेलना करते हुए यह प्राइवेट लेंड पर बना दिया है। उपायुक्त ने इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए भट्टू कलां के बीडीपीओ को जांच के आदेश दिए। जांच में उक्त शेड में अनियमितता पाई गई। इसकी रिपोर्ट उन्होंने डीसी को भेजी। जिस पर कार्रवाई करते हुए डीसी ने सरपंच के निलंबन आदेश दिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)