दौरे पर आए डीसी ने खड़े पैर ले ली क्लास, नाम-काम पूछा और सस्पेंड कर दिया पटवारी

9/17/2021 3:21:03 PM

जुलाना (विजेन्द्र): सरकारी महकमों में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाहियों के मामले अक्सर सुर्खियों में आते रहते हैं, लेकिन इन लापरवाहियों पर सख्त कार्रवाई न होने से जनता को परेशान होना पड़ता है। लेकिन आज शुक्रवार को जींद के डीसी ने जब जुलाना में दौरे पर आए और एक पटवारी को लापरवाही बरतते पाया तो उसकी खड़े पैर ही क्लास लगा दी और सस्पेंड कर दिया। डीसी नरेश नरवाल जुलाना तहसील के अधीन आने वाले दर्जनों गांवों में जलभराव के कारण खराब फसलों का जायजा लेने आए हुए थे।



जुलाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जलभराव की स्थिति लगातार एक महीने से बनी हुई है। ऐसे में खराब हुई फसल का जायजा लेने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है और गिरदावरी का काम पटवारियों एवं तहसीलदार आदि को सौंपा गया है। जींद के डीसी नरेश नरवाल जुलाना तहसील के अधीन आने वाले दर्जन भर गांवों का दौरा करने पहुंचे थे। 



डीसी ने किला जफरगढ़ गांव में पहुंच कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और गिरदावरी के काम में लगे कर्मचारियों से रिपोर्ट मांगी। इस दौरान जब डीसी ने पटवारी से जमाबंदी दिखाने को कहा तो पटवारी ने बताया जमाबंदी उसके पास नहीं है। इस पर डीसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जब उसे पता है कि डीसी दौरे पर हैं तो सारे कागजात साथ क्यों नहीं लाया? इसके बाद डीसी ने पटवारी से नाम पूछ कर उसे सस्पेंड कर दिया और संबंधित अधिकारी को चार्जशीट बनाने के आदेश दे दिए। वहीं स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी किसान के साथ भेदभाव ना हो और जितनी जिसकी फसल खराब है उसका सही ब्यौरा प्रशासन तक उपलब्ध कराया जाए।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Shivam