आपरेशन अभ्यास : एयर रेड के दौरान बरते जाने वाली सावधानी को लेकर मॉक ड्रिल आज
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 07:30 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके इसके लिए आज 7 मई को गुड़गांव में गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के तहत सिविल डिफेंस द्वारा प्रभावी ढंग से नागरिक सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा राज्य में यह मॉक ड्रिल 11 जिलों में आयोजित की जाएगी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जिला आपदा एवं आपदा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं डीसी अजय कुमार ने इस संदर्भ में आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में मॉक ड्रिल से संबंधित विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि आज जिला में चिन्हित स्थानों पर यह मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। उक्त स्थानों पर शाम 4 बजे तेज सायरन की आवाज के साथ लोगों को सतर्क किया जाएगा। मॉक ड्रिल के लिए लघु सचिवालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में कमांड कंट्रोल एरिया कम एमरजेंसी आपरेशन सेंटर बनाया जाएगा। मॉक ड्रिल के लिए निर्धारित प्रभावित स्थान पर राहत दल को भेजने के लिए ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्टेजिंग एरिया बनाया गया है। जहां टास्क फोर्स मैनेजर की अध्यक्षता में राहत एवं बचाव दल की पांच टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी। जिसमें एम्बुलेंस, डॉक्टर व नर्स, फायर ब्रिगेड, पुलिस अधिकारी, सिविल डिफेंस के वालंटियर सहित बचाव कार्य मे इस्तेमाल होने वाले सभी प्रमुख संसाधन मौजूद रहेंगे।
आपरेशन अभ्यास : मॉक ड्रिल का क्या है उद्देश्य
डीसी ने बताया कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य एयररेड वॉर्निंग सिस्टम के दौरान अलर्टनेस चेक करना, मुख्य और सहयोगी कंट्रोल रूम की वर्किंग सही हो यह सुनिश्चित करना, आपात स्थिति में लोगों को सुरक्षित निकालने का प्लान और उसका एक्जीक्यूशन चेक करना, ब्लैक आउट के दौरान उठाए जाने वाले सभी कदमों का रिव्यू करना है ताकि वास्तविक स्थिति में उपरोक्त बिंदुओं पर प्राथमिकता से कार्य किया जा सके।
बुधवार की रात निर्धारित समय पर जिला में रहेगा ब्लैक ऑउट
डीसी अजय कुमार ने बताया कि मॉक ड्रिल की तय प्रक्रिया के तहत जिला में बुधवार की रात को निर्धारित समय पर ब्लैक ऑउट रखा जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वह ब्लैकआउट के दौरान अपने घरों की लाइट को स्विच ऑफ करें तथा मॉक ड्रिल में अपना सहयोग दें। साथ ही इस दौरान नागरिकों को घरों के अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है
डीसी ने नागरिकों से जागरूक रहने का किया आह्वान
डीसी अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों को जागरूक करने के लिए प्रचार के सभी साधनों का प्रमुखता से इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिला के सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा मे स्कूली बच्चों को ब्लैक आउट के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। इस पूरे अभ्यास को सफल बनाने के लिए सभी आरडब्ल्यूए व अन्य प्रमुख संस्थानों से भी संपर्क किया गया है। डीसी ने कहा कि नागरिकों को घबराने की आवश्यकता नही है। इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा करना एवं त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली को परखना है। इस मॉकड्रिल के दौरान नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
बैठक में डीसीपी हेडक्वार्टर अर्पित जैन, बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, डीसीपी ट्रैफिक डॉ राजेश मोहन, सीईओ जिला परिषद जगनिवास, सोहना के एसडीएम संजीव सिंगला, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, सीटीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, जिला आपदा प्रबंधन से प्रोजेक्ट ऑफिसर पूनम, सिविल डिफेंस से मोहित कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।