खेड़ी तगा गांव के सरपंच पर DC का सख्त एक्शन, पंचायत फंड का दुरुपयोग करने पर दी ये सजा
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 01:01 PM (IST)

गन्नौर : खेड़ी तगा गांव के सरपंच पर पंचायत फंड का दुरुपयोग करने और सरकारी योजनाओं से पात्र लोगों को वंचित रखने के आरोप में डी.सी. ने उन्हें निलंबित कर दिया है। डी.सी. सोनीपत के आदेश पर गठित जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि सरपंच द्वारा अपने पद का दुरुपयोग किया गया है। शिकायत अनुसार 3 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना तहत घर आबंटित किए गए थे लेकिन सरपंच द्वारा उन्हें अयोग्य बताकर उनके आवंटन रद्द करने की धमकी दी गई। आरोप है कि सरपंच ने पंचायत चुनाव की रंजिश रखते
हुए लाभार्थियों के मकान नहीं बनने दिए। जांच में यह भी सामने आया कि तीनों लाभार्थियों को नियम अनुसार योजना का लाभ मिलना चाहिए था लेकिन सरपंच ने
व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते उनके घर बनने से रोका। जांच कमेटी द्वारा किए गए निरीक्षण में पाया गया कि सरपंच ने न केवल पद का दुरुपयोग किया बल्कि पंचायत कार्यों में भी अनियमितताएं बरतीं। सरपंच द्वारा रिकार्ड की अनुपलब्धता, कार्यों की स्वीकृति के बिना भुगतान और संबंधित अधिकारियों से संपर्क न करना भी रिपोर्ट में दर्शाया गया।
इस रिपोर्ट पर 8 अप्रैल 2025 को सरपंच को अंतिम रूप से जवाब प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया जिसमें उन्होंने उपस्थित होकर जवाब दाखिल किया जो संतोषजनक नहीं पाए गए। इस पर उपायुक्त ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सरपंच को पद से हटाने के आदेश देते हुए बहुमत वाले पंच को सरपंच का कार्यभार सौंपने के आदेश दिए हैं।