करोड़ों का खर्च गया पानी में- मॉडल रोड पर मेट्रो निर्माण के होगा बदलाव, जाली हटाने के साथ सड़कों को किया जाएगा चौड़ा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 14, 2025 - 06:21 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जिस रोड को मॉडल रोड बनाते हुए सबसे पहले साइकिल ट्रैक वाली रोड बनाया गया था अब उस सड़क पर लगे करोड़ों रुपए व्यर्थ जाएंगे। मेट्रो निर्माण कार्य के चलते अब सड़क पर किए गए ब्यूटिफिकेशन को हटाने के साथ ही इसे चौड़ा भी किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर यहां बनाए गए साइकिल ट्रैक को भी खत्म किया जा सकता है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
मेट्रो निर्माण कार्य का तो पिछले दिनों मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जिस स्थान से शिलान्यास किया उसी स्थान से ही जीएमडीए ने मॉडल रोड की शुरूआत की थी और सुभाष चौक तक यह मॉडल रोड बनाया गया था। अब मेट्रो प्रोजेक्ट के कारण इस मॉडल रोड को दोनों और से मेट्रो अलाइनमेंट के लिए बंद किया जाएगा। ऐसे में वाहनों के आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए सड़क को चौड़ा करने के साथ ही जीएमडीए द्वारा यहां लगाई गई जालियों को हटाने का भी काम किया जाना है। इस बाबत डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन ने जीएमडीए, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और उनके साथ विचार विमर्श करते हुए उन्हें ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहयोग करने की बात कही।
डीसीपी ट्रैफिक राजेश मोहन ने बैठक में बताया कि मेट्रो के पहले चरण का निर्माण मिलेनियम सिटी सेंटर से सुभाष चौक तक किया जाना है। यह पांच किलोमीटर के निर्माण कार्य में मेट्रो अलाइनमेंट का कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से रोड को दोनों और से करीब 5-5 मीटर तक बेरिगेटिंग करके बंद किया जाएगा। रोड पर बेरिगेटिंग किए जाने से न केवल वाहन चालकों को परेशानी होगी बल्कि पैदल आने-जाने वाले लोगों को भी रोड पर लगी जालियों से बाधा होगी। इन जालियों को हटाने के लिए जीएमडीए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा इस रोड पर बोलार्डस लगाने व सर्विस रोड की मरम्मत कराने के बारे में भी निर्देश दिए गए हैं। मेट्रो अधिकारियों को वाहन चालकों की सहायता के लिए जगह-जगह यातायात संबंधित दिशा निर्देशों वाले साइन बोर्ड लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
डीसीपी ट्रैफिक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्य की तारीख, समय और रूट के बारे में पहले ही ट्रैफिक पुलिस को सूचित कर दें ताकि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि बख्तावर चौक पर गुरुग्राम मेट्रो अंडरपास का निर्माण कार्य करीब 3 माह पश्चात किया जाएगा। इस दौरान वाहन चालकों के आवागमन को सुगम बनाने के लिए इस स्थान पर फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट को हटाकर सडक को दोनों और से चौड़ा करने का भी समय पर कर दें।
आपको बता दें कि हाल ही में जीएमडीए द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर जीएमडीए कार्यालय के बाहर से सुभाष चौक तक मॉडल रोड बनाया गया था। इस पर अलग से साइकिल ट्रैक बनाने के साथ ही पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाने और ग्रीन बेल्ट को विकसित करने पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। हालांकि अधिकारियों को इस मेट्रो रूट के बारे में पहले से ज्ञात था, बावजूद इसके भी अधिकारियों ने उस वक्त अपनी वाहवाही लूटने के लिए इसी रोड पर जनता के करोड़ों रुपए व्यर्थ कर दिए गए।