Julana: 14 घंटे बाद मिला नहर में डूबे किशोर का शव, 2 बहनों का इकलौता भाई था अंकित
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 01:38 PM (IST)

जुलाना (विजेदर सिंह) : जुलाना क्षेत्र के करेला गांव के पास सुंदर ब्रांच नहर में तीन किशोर रविवार को शाम को करीब 6 बजे नहाने के लिए गया। एक किशोर नहर में डूब गया। सूचना पाकर ग्रामीण और जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और तलाश में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक झमोला गांव निवासी 11 वर्षीय अंकित, 10 वर्षीय अनमोल व 11 वर्षीय वंश रविवार को शाम को 6 बजे नहाने के लिए करेला गांव के पास सुंदर ब्रांच नहर के पुल पर गए थे। तीनों ने नहाने के लिए नहर में छलांग लगा दी। तीनों को तैरना नहीं आता था। घटना को देख रहे लोगों ने तुरंत नहर में छलांग लगाकर झमोला गांव निवासी वंश और अनमोल को बाहर निकाला लेकिन अकिंत का पता नहीं लगा। लगभग 14 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद बच्चे अंकित का शव मिला।
मृतक के चाचा ने बताया कि बच्चा शाम को गांव में खेलने के लिए गया था। लोगों द्वारा उन्हें बताया गया कि उनका बच्चा नहर में डूब गया है। अंकित दो बहनों का इकलौता भाई था। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक किशोर सुंदर ब्रांच नहर में डूब गया है। सूचना मिलते ही जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण लगातार सर्च अभियान चलाए हुए हैं। लगभग 14 घंटे चले सर्च ऑपरेशन के बाद मिला बच्चे का शव मिला। शव को जींद के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)