सनसनीखेज: मोर्चरी से गायब हुआ युवक का शव, ट्रेन की चपेट में आने से दो दिन पहले हुई थी मौत

1/14/2022 11:48:42 AM

फरीदाबाद(अनिल राठी): दिल्ली से सटे फरीदाबाद में जिले के सबसे बड़े अस्पताल मे बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जहाँ रेल हादसे का शिकार हुए एक युवक की डेड बॉडी ही गायब हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशाशन और जीआरपी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अपने मृतक युवक की डेड बॉडी देने के लिए गुहार लगाई है, वहीँ अस्पताल प्रशाशन ने इस पूरे मामले की जांच करने की बात कही है। 

मृतक के जीजा पंकज ने बताया कि सोनू अपने परिवार के साथ बल्लभगढ़ के सुभाष कालोनी में रहता था। वह मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिला स्थित इटोन गांव के रहने वाला था। घर चलने के लिए वह कबाड़ा इकठ्ठा कर उसे दुकान पर बेचता था। उसके एक बेटा व एक बेटी है। दस जनवरी को वह घर नहीं लौटा। दो दिन के इंतजार के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और कबाड़ी की दुकान पर पूछताछ के लिए पंहुचे। कबाड़ी ने बताया कि वह दो दिन से उसके यहां नहीं आया है। इसके बाद परिजन जीआरपी बल्लबगढ़ पंहुचे। यहां उन्हें एक शव की फोटो दिखाई गई। वह फोटो सोनू की ही थी। 



जीआरपीकर्मियों ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। गुरुवार सुबह परिजन शव लेने मोर्चरी पंहुचे तो उन्हें चार शव दिखाए गए। उनमें सोनू का शव नहीं था। परिजनों का आरोप है कि उन्हें कई घंटे तक यहां- वहां दौड़ाया गया। बार-बार पूछने पर बताया गया कि शव बदल गया है। सोनू के शव को किसी और मृतक के परिजनों को दे दिया गया है। इस मामले में जीआरपी थाना प्रभारी सूरतपाल का कहना है कि इसमें जीआरपी की कोई लापरवाही नहीं है। स्वास्थ्य विभाग से गड़बड़ी हुई है। उसकी तलाश की जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha