ऑटो चलाने को लेकर बढ़ा विवाद, पहले बड़े भाई की पिटाई; फिर छोटे भाई की हत्या

2/5/2024 5:14:17 PM

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत की रेलवे कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कॉलोनी के रहने वाले दीपक नाम के युवक का पेट्रोल पंप के पास शव पड़ा मिला। वहीं परिजनों ने दीपक की हत्या करने के आरोप लगाए है। परिजनों ने महावीर कॉलोनी के रहने वाले मोनू और उसके परिवार पर हत्या करने के आरोप लगाए हैं।

मृतक दीपक के भाई सूरज ने बताया कि आरोपियों ने एक दिन पहले ही उनके साथ मारपीट की थी और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। सूरज ने बताया की उन्होंने मारपीट की शिकायत GRP थाने में  भी दी थी और मौके पर डायल 112 को भी बुलाया, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कि और उन्हें गाड़ी में बैठाकर घर छोड़ गए।

ऑटो को लेकर हुआ विवाद

सूरज ने हत्या के पीछे का कारण ऑटो चलाने को लेकर बताया उन्होंने कहा की जो आरोपी हैं वो ऑटो यूनियन के प्रधान है। दीपक पहले उनका ही ऑटो चलाता था, लेकिन जब उनके चाचा अपना ऑटो खरीद के ले आये तो वो अपने चाचा का ऑटो चलाने लगा। इस बात से ही आरोपी रंजिश रखने लगे की ऑटो सिर्फ उनका ही चलाना पड़ेगा और धमकी दी की अगर ऐसा नहीं किया तो जान से मार देंगे।

दीपक की मौत के बाद पानीपत के सिविल अस्पताल में पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा बेहद शरीफ था। आरोपियों ने पहले बड़े बेटे की पिटाई की और अब छोटे बेटे की हत्या कर दी। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई कर रही है और शव को पानीपत के अस्पताल में रखवा कर पोस्टमार्टम करवा रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana