बेड में मिला रिटायर्ड फौजी की पत्नी का शव, हत्या की आशंका(VIDEO)

7/27/2018 7:21:03 PM

भिवानी(अशोक भारद्वाज): हरियाणा के भिवानी जिले में ढाणी महताबदास निवासी रमेश कुमार जो आर्मी से सेवानिवृत्त है, वह शहर के ही वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बतौर सुरक्षा गार्ड लगा हुआ है। बीते दो दिन पहले ही उसकी पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसका शव बेड से बरामद हुआ है। रमेश मकान में अपनी 60 वर्षीय पत्नी राजबाला के साथ ही रहता था। जबकि उनके दोनों बेटों व एक बेटी का परिवार बाहर रहता है।



मिली जानकारी के मुताबिक, गत 25 जुलाई की सुबह 6 बजे रमेश अपनी डयूटी पर चला गया था, जबकि दोपहर को खाना खाने घर आया था। इसके बाद फिर वह अपनी डयूटी पर चला गया और शाम को जब छह बजे डयूटी से घर लौटा तो बाहर की कुंडी लगी हुई थी और उसकी पत्नी भी नहीं मिली। उसने सोच इधर उधर गई होगी, इसी दौरान उसने खाना खाया और फिर वह सो गया। 26 जुलाई की सुबह छह बजे फिर वह अपनी डयूटी पर चला गया। उसने इसी दौरान अपनी बेटी के पास रोहतक फोन मिलाकर पत्नी के बारे में पूछा, लेकिन बेटी ने भी मां के यहां नहीं आने की सूचना दी।

इसके बाद रमेश कुमार ने दिनोद गेट पुलिस चौकी में अपनी पत्नी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। रमेश ने बताया कि उसकी बेटी संतोष की शादी नरेश के साथ की हुई है जो रोहतक में रहता है, जबकि उसका बेटा सुशील तावडू में ही दुकानदारी करता है। इसके अलावा उसका बेटा संजय परिवार सहित पूना में रह रहा है। घर में वे दोनों बूढ़े ही रहते थे।



26 की रात को ही उसका नाती रोहतक निवासी पुष्पेंन्द्र भी नाना के घर पहुंच गया था। पुष्पेंद्र जब सुबह उठा तो उसने नाना से कहा कि घर में बदबू आ रही है और बैड के आसपास मक्खियां भी भिनभिना रही हैं। इस पर रमेश कुमार ने बैड को खोलकर देखा तो उसमें उसकी बीवी की लाश पड़ी हुई थी। यह देखकर उसने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सिटी पुलिस थाना प्रभारी जयसिंह व दिनोद गेट पुलिस चौकी प्रभारी दशरथ ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इसके बाद डीएसपी हैडक्वाटर जगत सिंह मोर भी मौके पर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। वारदात की गुत्थी सुलझाने के लिए सीन आफ क्राइम टीम को भी बुलाया गया। टीम ने घर से सबूत जुटाए, फिलहाल जांच जारी है।

Shivam