एनआईटी-2 ठक्कर भोजनालय के कढ़ी-पकोड़े में निकली मरी हुई छिपकली, 2 लोगों की तबीयत खराब

7/31/2021 8:55:15 AM

फरीदाबाद : एनआईटी दो में अनाजमंडी के पास ठक्कर भोजनालय के कड़ी पकोड़े खाकर दो लोगों की तबीयत खराब हो गई। क्यूंकि भोजनालय में बने पकोड़े में मरी हुई छिपकली निकली। जिसे देखकर बबलु और साजन के हौश उड़ गए, जिसकी वजह से दोनों भाइयों की तबीयत बिगड़ गई और दूसरे दिन शुक्रवार तक भी साजन उल्टियां करता रहा। शुक्रवार को जब यह मामला फूड एवं सेफ्टी विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने भोजनालय पर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं होटल मालिक ने इन आरोपों को निराधार बताया है।  

वीरवार शाम करीब 4 बजे एनआईटी-2 अनाजमंडी के पास कार रिपेयर करने वाले बबलु और साजन को भूंख लग रही थी। उन्होंने पास ही में ठक्कर भोजनालय से दो प्लेट कड़ी पकौड़ा ऑर्डर कर दिया। वह दोनों खुशी-खुशी कड़ी पकौड़ा खाते रहे। लेकिन अचानक कड़ी पकौड़ा में मरीज हुई छिपकली निकलने से उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और उन्हें घबराहट और उल्टियां शुरू हो गई। वह कड़ी पकौड़ा लेकर होटल मालिक के पास पहुंचे और उससे इसकी शिकायत की तो उसने यह कहकर भगा दिया कि ऐसा होता रहता है और जिसको शिकायत करनी है उसे कर दो, हम डरते नहीं हैं। फिर पीड़ित बबलु ने मीडिया में इसकी शिकायत की जिसके बाद मामला फूड एवं सेफ्टी विभाग के पास पहुंचा। बबलु के छोटे भाई साजन को शुक्रवार को भी उल्टियों की शिकायत हो रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana