दादरी में एंबुलेंस ड्राइवर पर जानलेवा हमला, साजिश के तहत बुलाने का आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 05:54 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनित श्योराण) : दादरी के बाढ़ड़ा कस्बे में एक एंबुलेंस ड्राइवर पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है। जहां ड्राइवर के सिर में लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया गया। जिसे गोपी CHC अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत में उसे दादरी सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। ड्राइवर ने दूसरे एंबुलेंस संचालकों पर साजिश के तहत हमला करवाने का शक जाहिर किया है।

दादरी के सिविल अस्पताल में भर्ती गांव जेवली निवासी दीपक ने बताया कि वह प्राइवेट एंबुलेंस रखता है। बीती रात बाढ़ड़ा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल पर काम करने वाले युवक ने उसे टेबलेट के बारे में पूछने के लिए अस्पताल बुलाया। जब वह अस्पताल पहुंचा तो निजी अस्पताल में काम करने वाले नीतिश उर्फ रवि पीलानिया ने उस पर अचानक पीछे से सिर में लोहे की रॉड मारी दी। रॉड लगते ही वह जमीन पर बैठ गया। जिसके बाद आरोपी ने रॉड से कई वॉर किए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल घायल को दादरी सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

PunjabKesari

अस्पताल में उपचाराधीन दीपक ने बताया कि उसे शक है कि साजिश के तहत उसे अस्पताल बुलाकर दूसरे एंबुलेंस संचालक ने उस पर हमला करवाया है। दीपक ने कहा कि पुलिस को सूचना दे दी गई है, लेकिन उसके बयान दर्ज नहीं हुए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static