सोनीपत के कावड़ियों पर यूपी में जानलेवा हमला, एक की मौत, रादौर में कार छूने पर कावड़ियों ने की तोड़फोड़

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 06:58 PM (IST)

सोनीपत/यमुनानगर: हरियाणा के सोनीपत के डाक कावड़ियों पर उत्तर प्रदेश के बागपत में जानलेवा हमला हुआ है। बागपत के भड़ल गांव में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कांवड़ियों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया। इस दौरान हरियाणा के एक कावड़िए की चाकू लगने से मौत हो गई। इसके अलावा हरियाणा के चार कावड़िया घायल भी हुए हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि हरियाणा के सोनीपत जिले के अटेरना गांव के रहने वाले कावड़िए हरिद्वार से डाक कावड़ लेकर आ रहे थे। कावड़िया हरिओम ने बताया कि जल लेकर दौड़ते समय भड़ल गांव में बागपत के हलालपुर गांव के कावड़ियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद हुए खूनी संघर्ष में वंश नाम का कावड़िया चाकू लगने से घायल हो गया, जिसकी मौत सोनीपत के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। घायल कावड़ियों का इलाज चल रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले 50 से 60 कावड़ियों ने इस हमले को अंजाम दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कावड़ियों पर पत्थर और तेजधार हथियारों से हमला किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे मामले की जांच गंभीरता से कर रही है।

यमुनानगर के रादौर में कार छू जाने पर कांवड़ियों ने की जमकर तोड़फोड़

दूसरी घटना में यमुनानगर जिले के रादौर के छोटाबांस के त्रिवेणी चौक के पास एक कार सड़क से गुजर रहे एक कांवड़िये से छू गई। इसके बाद भड़के कांवड़ियों ने कार में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान कार चालक ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच अधिकारी सुमेश पाल ने बताया कि गांव करतापुर का रहने वाला अंशुल अपने दादा जयसिंह के साथ अपने गांव से रादौर आ रहा था। जैसे ही वह जेएमआईटी त्रिवेणी चौक के पास पंहुचा तो अचानक उसकी कार सड़क से गुजर रहे एक कांवड़िये से छू गई, जिसके बाद भड़के कांवड़ियों ने उसकी कार में जमकर तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static