Rewari: लिव-इन पार्टनर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, कुछ घंटों में दबोचा आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 08:19 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र भारती) : रेवाड़ी के थाना माडल टाउन पुलिस ने लिव-इन में रह रही एक महिला पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल करने वाले आरोपी को वारदात के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान मोहल्ला रामसिंहपुरा रेवाड़ी निवासी मनीष के रूप में हुई है।
जांच अधिकारी के अनुसार 18 जुलाई को मूल रूप से बिहार निवासी और फिलहाल मोहल्ला विजय नगर रेवाड़ी में किराए पर रह रहे पप्पू कुमार ने शिकायत दी थी कि उसके पड़ोस में रहने वाली महिला महक पर मनीष नामक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खून से लथपथ गंभीर रूप से घायल महिला को ट्रामा सेंटर रेवाड़ी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त धारदार हथियार भी बरामद कर लिया। इसके बाद मामला थाना माडल टाउन में हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने कबूली वारदात
पुलिस पूछताछ में आरोपी मनीष ने स्वीकार किया कि वह मूल रूप से कोलकाता निवासी महिला महक के साथ पिछले 3-4 महीनों से विजय नगर में लिव-इन में रह रहा था। किसी बात को लेकर हुए विवाद के चलते उसने गुस्से में आकर महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)