तपतपाती गर्मी के कारण एक की मौत, घंटों सड़क पर पड़ा रहा शव

4/3/2017 4:55:11 PM

होडल (हरिओम):होडल की सब्जी मण्डी के निकट एक 30 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा मिला। होडल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और बताया कि गर्मी से व्यक्ति की मौत हुई है। होडल थाना पुलिस अधिकारी सतवीर ने बताया कि हमे सूचना मिली की एक व्यक्ति होडल सब्जी मण्डी के निकट सड़क पर काफी देर से पड़ा हुआ है। अधिकारी सतवीर ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वह मर चूका था। पुलिस ने शव की पहचान कराई तो पता चला की यह मृतक नाम भगीरथ गांव मीरपुर कोराली निवासी है। निकट के दुकानदारों ने बताया की यह व्यक्ति करीब तीन घंटे से सड़क पर तपतपाती धूप में पड़ा हुआ था।

जांच अधिकारी सतवीर ने बताया कि इसके परिजनों को सूचना दे दी है और अंदेशा लगाया जा रहा है कि इसकी मृत्यु गर्मी के कारण हुई है। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोटमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु का खुलासा हो पाएगा।

गर्मी ने तोड़ा 6 साल का रिकार्ड
हरियाणा प्रदेश में अभी से ही तेज गर्मी का प्रकोप पड़ने लगा है। तेज धूप पढ़ने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बडे बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने में काफी दिक्कतें हो रही हैं और स्कूल के छोटे बच्चे को भी स्कूल में काफी दिक्कतें आ रही हैं। गर्मी से बचने के लिए लोगों को छतरी व कपड़े का सहारा लेना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि इस बार गर्मी तेज पड़ने की संभावना है और पिछले साल के मुकाबले तेज गर्मी पड़ सकती है। लोगों की मानें तो बढ़ती गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पीने के पानी का उचित प्रबंधक किया जाए। तेज गर्मी बढ़ते पर्याववरण प्रदूषण के कारण पड़ रही है जिसका कारण है कि पेड़ों की ज्यादा से ज्यादा कटाई हो रही है।
 
अधिकतम तापमान ने मार्च माह को पिछले छह साल का रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री व न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। इससे पहले 24 मार्च को 2010 को मार्च में ही अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री तक पहुंचा था। मौसम विभाग ने मार्च में इस बार अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जाने का अनुमान जताया है।