अस्पताल में भरा पानी बना मौत का सबब, दीवार फांदते मरीज की करंट से मौत(VIDEO)

7/24/2018 12:08:12 PM

रेवाड़ी(वधवा): शहर में 2 दिनों से हो रही मूसलाधार वर्षा के चलते सरकारी सामान्य अस्पताल परिसर में लबालब भरा पानी सोमवार को एक मरीज की मौत का सबब बन गया। पानी से बचने के लिए जैसे ही अस्पताल आए मरीज ने दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया तो वहां लगे ट्रांसफार्मर से छू जाने पर करंट लगने से उसकी मौत हो गई।  जिला के गांव गंगायचा जाट का 48 वर्षीय बांके बिहारी आज सामान्य अस्पताल में एक्स-रे करवाने आया था लेकिन भारी वर्षा के कारण अस्पताल में व अस्पताल के मुख्य द्वार पर पानी जमा था।

 इससे बचने के लिए उसने दूसरी जगह से अस्पताल की दीवार फांदकर जैसे ही अंदर प्रवेश किया तो वहां लगे ट्रांसफार्मर से वह जा भिड़ा। जिससे उसे जोरदार करंट लगा। उसे तुरंत रोहतक रैफर कर दिया गया लेकिन उसने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल आने वाले लोगों का कहना है कि इस मौत के लिए सीधे-सीधे जिला प्रशासन जिम्मेदार है। भारी वर्षा से लबालब अस्पताल परिसर से पानी निकासी की प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की। जबकि हर साल इस भयावह स्थिति से मरीजों को गुजरना पड़ता है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। 

Deepak Paul