हरियाणा में बड़े पैमाने पर कोरोना से मौत के आंकड़े छिपा रही सरकार: दीपेंद्र हुड्डा

6/12/2021 8:14:32 AM

चंडीगढ़ : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कोरोना से हुई मौतों के संबंध में देश के विभिन्न राज्यों से आ रही खबरों से हरियाणा के लोगों में ये आशंका और अधिक गहरा गई है कि प्रदेश में बड़े पैमाने पर मौत के आंकड़ों को सरकार छुपा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 22 जिले हैं, यदि हर जिले के सबसे बड़े एक गांव का भी निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सर्वे करवाया जाए तो अप्रैल और मई में मृतकों के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान एक-एक गांव में 50 तक भी मृत्यु होने की खबरें सामने आईं, लेकिन सरकारी रिकॉर्ड में ये मौतें दर्ज नहीं की गईं। उन्होंने फिर ये मांग दोहराई कि अप्रैल और मई के महीने में अब तक प्रदेश में कुल कितनी मौतें हुई हैं उसका निष्पक्ष सर्वे करवाकर सरकार आंकड़ा सार्वजनिक करे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 8861 मौतें बताई गई हैं, लेकिन लोगों का मानना है कि हकीकत में ये संख्या इससे कहीं ज्यादा है। सरकार को 22 जिलों में हर जिले के कम से कम एक बड़े गांव का सर्वे करवाना चाहिए, ताकि पता चल सके कि हकीकत में कितनी मृत्यु हुई है और सरकारी आंकड़ों में कितनी मृत्यु दर्ज हुई है। सरकार को इस संबंध में पारदर्शी तरीके से स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana