सावधान! बाढ़ के पानी में करंट का खतरा, घर में सामान लेने गए 24 वर्षीय युवक की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 05:24 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : शहर में हथिनी कुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद  बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। फरीदाबाद का ऐसा ही एक इलाका है बसंतपुर जहां पर बाढ़ का पानी घर में घुसने के बाद युवक अपना घर में रखा सामान निकालने के लिए घर में घुसा था लेकिन अचानक से करंट आने के चलते उसकी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। बता दें की मृतक की पहचान सतीश (24) के रूप में हुई है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान की मोर्चरी में रखवा दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

बता दें कि बीते कल ही फरीदाबाद के जिला उपायुक्त और डीसीपी सेंट्रल पूजा वशिष्ठ ने बसंतपुर इलाके का दौरा किया था और बसंतपुर को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घोषित किया था। इतना ही नहीं, लोगों को वहां से हटने के आदेश दिए गए थे लेकिन आज इसी बसंतपुर के खड्डा कॉलोनी में खेती-बाड़ी कर अपना गुजर-बसर करने वाले 24 वर्षीय सतीश की उस समय दर्दनाक मौत हो गई जब वह बाढ़ के पानी में समाए अपने घर के अंदर से सामान निकालने के लिए गया था। मृतक सतीश के भाई की मानें तो उसके साथ एक और युवक समान निकालने के लिए गया था। जैसे ही सतीश ने घर में रखे लोहे का संदूक उठाया वह करंट की चपेट में आ गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हुए और बिजली की सप्लाई कटवाने के बाद सतीश के शव को बाहर निकाला गया। वहीं उन्होंने इस हादसे के पीछे जिला प्रशासन को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित इलाके से बिजली नहीं काटी गई जिसके चलते यहां हादसा हुआ है और इस मौत के पीछे जिला प्रशासन जिम्मेदार है।

वहीं सिविल अस्पताल बादशाह खान की डॉक्टर चारू ने बताया की बसंतपुर इलाके से एक युवक को लाया गया है जिसकी करंट लगने से मौत हुई है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static