टिकरी बॉर्डर पर आंदोलनरत महिला किसान की मौत

3/24/2021 9:28:51 AM

बहादुरगढ़ (प्रवीण): कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर टिकरी बॉर्डर पड़ाव के दौरान एक महिला किसान की बीती रात को मौत हुई है। उसके शव का नागरिक अस्पताल में सैक्टर-9 चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया। जानकारी अनुसार पंजाब के भटिंडा के गांव मंडी कलां की रहने वाली महिला किसान बलबीर कौर पिछले कुछ दिनों से टिकरी बार्डर व बहादुरगढ़ बाईपास पर डटे किसान आंदोलन का हिस्सा थी। वह खालसा एड के रैन बसेरे में डटी हुई थी। सोमवार की रात को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। जिस पर साथी किसानों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। जहां जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि महिला किसान की टिकरी बॉर्डर पड़ाव के दौरान यह पहली मौत हुई है। वह 4 बच्चों की मां थी, जिनमें 3 बेटियां व एक बेटा है। सैक्टर-9 पुलिस चौकी से जांच अधिकारी मुख्य सिपाही सोहन ने बताया कि मृतका के पौत्र जगराज सिंह के बयान पर घटना को इत्तेफाक मानते हुए कार्रवाई की है। उसकी मौत हृदयघात से हुई है या फिर अन्य वजह से यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha