जिले में डेंगू का कहर, विवाहिता व युवक की मौत

10/22/2017 12:16:40 PM

ददलाना/टोहाना (पुरुषोत्तम/वधवा): गांव रजापुर में डेंगू बुखार के चलते विवाहिता ने दम तोड़ दिया। करीब 20 दिन के अंदर रजापुर में डेंगू बुखार के कारण 3 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष है। गांव रजापुर के पूर्व सरपंच दीवान चंद की पुत्रवधू आरती (21) पत्नी रणजीत सिंह को लगभग 5 दिन पहले बुखार हुआ था। परिजन वायरल बुखार जानकर दवाई दिलवाते रहे लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर आरती को पानीपत अस्पताल में ले गए जहां उसकी लैब पर जांच करवाई गई। दीवान चंद ने बताया कि जांच में आरती को डेंगू की पुष्टि हुई। इसके बाद गत सुबह उसको करनाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ गई और आरती ने देर रात दम तोड़ दिया।

वहीं, टोहाना के भाटिया नगर में डेंगू आशंकित एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भाटिया नगर निवासी मोहित (28) 5 दिन से बुखार होने पर नागरिक अस्पताल में उपचार के बाद निजी अस्पताल में इलाज करवा रहा था। उसके प्लेटलेट्स लगातार घट रहे थे। सायं लगभग साढ़े 5 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। नागरिक अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. सतीश गर्ग ने बताया कि उनके पास मोहित की डेंगू बारे कोई रिपोर्ट नहीं थी। सोमवार को उनके घर पर विभाग की टीम जाकर मामले की जांच करेगी। इससे पहले भी इनके घर डेंगू का लारवा मिलने पर विभाग द्वारा उक्त परिवार को नोटिस दिया जा चुका है।