ठंड से बचने के लिए उठाया ऐसा कदम, एक झटके में खत्म हो गया पूरा परिवार

1/20/2021 5:03:44 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): हरियाणा में हाड कंपाने वाली ठंड पड़ रही है, इस ठंड से बचने के लिए लोग गर्म कपड़े पहनने के साथ अलाव, अंगीठी का सहारा ले रहे हैं, लेकिन बल्लभगढ़ में यही अंगीठी एक परिवार की मौत का कारण बन गई। परिवार के तीन सदस्य बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए, लेकिन वह सुबह उठ नहीं पाए। अंगीठी का धुआं इतना हो गया कि उनकी दम घुटने से जान चली गई। मरने वालों में पति-पत्नी और उनका दो साल का बच्चा शामिल है। 



जानकारी के मुताबिक अमन अपनी पत्नी और 2 साल के बच्चे के साथ बल्लभगढ़ की राजीव कॉलोनी में रहता था। सर्दी के सितम के कारण देर रात उन्होंने अंगीठी जलाकर अपने कमरे में रख ली और फिर सो गए। इसके बाद कमरे में धुआं बढ़ गया, जिसके चलते उन तीनों की मौत हो गई। 



इस बारे थाना सेक्टर 58 पुलिस एसएचओ अनिल कुमार ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों को भी इस बारे सूचना दी गई है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि धुएं से दम घुटने कारण के कारण इनकी मृत्यु हुई है।

vinod kumar