CM की यात्रा के दौरान खुद को आग लगाने वाले व्यक्ति की मौत, नौकरी न मिलने से था नाराज (VIDEO)

9/6/2019 5:08:47 PM

सोनीपत  (पवन राठी) : सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान सोनीपत के रठधना गांव में खुद को आग लगाकर रथ की तरफ भागे व्यक्ति की पीजीआई रोहतक में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह परिवार के सदस्य को ग्रुप डी में नौकरी नहीं मिलने से नाराज था। पुलिस ने घटना के बाद उसके खिलाफ खुदकुशी का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज किया था। अब उसकी मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उसे बचाने का प्रयास करने वाले 9 अन्य लोग भी झुलस गए था। 

यात्रा के दौरन खुद को आग लगाकर भीड़ में घुसा था मृतक
बता दें, 26 अगस्त को सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा राई विधानसभा क्षेत्र में शुरू हुई थी, उसी दौरान करीब साढ़े ग्यारह बजे यात्रा गांव राठधना में पहुंची थी जहां पर बीजेपी कार्यकर्ता और ग्रामीण सीएम के स्वागत के लिए मौजूद थे। सीएम के भाषण के बाद अचानक भीड़ से धुआं उठता दिखाई दिया था. जिससे भगदड़ मच गई थी। एक व्यक्ति खुद को आग लगाकर सीएम के रथ की तरफ भाग रहा था। भीड़ ने उसे बचाने का प्रयास किया तो 9 अन्य लोग झुलस गए। मृतक व्यक्ति की पहचान मूलरूप से गांव राठधना फिलहाल देव नगर सोनीपत निवासी राजेश उर्फ राजू  के रूप में की गई है।

kamal