करंट लगने से किसान की मौत, खेतो में पानी देते समय हुआ हादसा

6/13/2019 11:43:16 AM

सोनीपत(सुनील जिंदल )-गोहाना के आहुलाना गांव में खेतो मे पानी देते समय करंट लगने से एक किसान की मोत हो गई। मर्तक किसान कर्मपाल 48 साल का आहुलाना गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मोके पर पहुच कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए गोहाना के नागरिक हस्पताल में भिजवा मामले की जाच शुरू कर दी। मर्तक कर्मपाल के दो लड़किया व एक लड़का है जो सभी नाबालिक है 

 मर्तक के परिजनो ने बताया की कर्मपाल आज शुबहे खेतों में गन्ने की फसल मे पानी देने के लिए गया था। खेतो मे पानी की मोटर में करंट आ गया और कर्मपाल की करंट लगने से मोके पर ही मोत हो गई कर्मपाल खेती कर अपने परिवार का गुजारा चलाता था कर्मपाल के तीन छोटे छोटे बच्चे है अब कर्मपाल के चलते जाने से छोटे छोटे बच्चो के उसके बाप का साया उठ गया अब कर्मपाल के परिवार में कमाने वाला कोई नहीं है इस घटना से परिवार व गाव मे सदमे का महोल है। पुलिस ने इस मामले में कर्मपाल के परिजनों के बयान पर 174 आई पीसी की धाराओं के तहत करवाई करते हुए शव का पोस्ट मार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया है

 

Isha