निजी एंबुलैंस में ऑक्सीजन खत्म होते ही मरीज की मौत, शव को छोड़ फरार हुआ चालक

5/8/2021 8:56:02 AM

अम्बाला शहर : कैंट के नागरिक अस्पताल से कोरोना पॉजीटिव मरीज की हालत गंभीर होने पर उसे चंडीगढ़ रैफर करने के दौरान उसे लेकर जा रही निजी एंबुलैंस में ऑक्सीजन खत्म होने पर मरीज ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजनों के कहने पर चालक एंबुलैंस को वापस कैंट अस्पताल में तो पहुंचा लेकिन शव को एंबुलैंस में ही छोड़कर खुद वहां से फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने हंगामा किया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। परिजनों ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर मामले में कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। उधर, इस निजी एंबुलैंस को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। 

जानकारी के मुताबिक कैंट के पालम विहार निवासी 42 वर्षीय सुमित की पिछले कई दिनों से तबीयत खराब हो रही थी जिस कारण परिजनों ने 2 मई को उनका कैंट नागरिक अस्पताल में चैकअप करवाया और कोरोना का टैस्ट भी करवाया गया। 3 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में ही दाखिल कर लिया। लेकिन सुमित के गले में इंफैक्शन अधिक बढऩे के कारण शुक्रवार दोपहर के समय इमरजैंसी में डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए चंडीगढ़ पी.जी.आई रैफर कर दिया। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana