AJL प्लॉट आवंटन मामला: हुड्डा पर आरोपों को लेकर हुई बहस, CBI कोर्ट कल सुना सकती है बड़ा फैसला

4/15/2021 7:56:17 PM

पंचकूला (उमंग): पंचकूला में स्थित हरियाणा की विशेष सीबाआई कोर्ट में एजेएल प्लॉट आवंटन मामले में वीरवार को सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मामले के मुख्य आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कोर्ट में पेश हुए। इसमें मामले के मुख्य आरोपी प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोपों को लेकर 6 घंटों तक हुई बहस हुई। 

मामले में अगली सुनवाई कल यानी 16 अप्रैल को होगी। कल होने वाली सुनवाई के दौरान सीबीआई कोर्ट द्वारा आरोपों को लेकर बड़ा फैसला आ सकता है। बचाव पक्ष द्वारा मामले में मुख्य आरोपी पर लगाए गए आरोपों के डिस्चार्ज को लेकर याचिका पर कल फैसला आएगा। कल की सुनवाई में डिस्चार्ज एप्लीकेशन के खारिज होने की सूरत में जल्द आरोप तय हो सकते हैं।

काबिलेजिक्र है कि पिछली सुनवाई के दौरान सीबीआई ने एजेएल प्लॉट आवंटन मामले के दूसरे मुख्य आरोपी एजेएल हाउस के चेयरमैन मोती लाल वोरा का डेथ सर्टिफिकेट कोर्ट में सबमिट किया था।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar