Online exam में नकल करती पकड़ी गईं छात्राएं (VIDEO)

3/6/2022 3:53:57 PM

जींद (अनिल):  चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी और उसके अधीन आने वाले कालेजों में परीक्षाएं चल रही है। परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों मोड में आयोजित की जा रही है। ऐसा कोई दिन नहीं जा रहा है जब ऑनलाइन परीक्षा देने वाले छात्रों की यूएमसी न बन रही हो।शनिवार को भी उप परीक्षा नियंत्रक ( DEC) डा. अनुपम भाटिया के नेतृत्व में टीम हिंदू कन्या महाविद्यालय के निकट चलाए जा रहे साइबर कैफों पर पहुंची और यहां छात्राओं को एक साथ परीक्षा देते हुए पाया गया। इनमें 16 छात्राएं एक जगह तो दो छात्राएं दूसरी जगह परीक्षा दे रही थी, जिस पर टीम ने सभी छात्राओं की यूएमसी बना दी।

डा. अनुपम भाटिया ने बात की तो बताया  कि ऑनलाइन परीक्षा पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कड़ी नजर रखी हुई है। उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थी कि छात्र एक दूसरे की स्थान पर पेपर दे रहें है। सूचना के आधार पर उनकी टीम हिंदू कन्या महाविद्यालय के निकट बने साइबर कैफों में पहुंची। जहां सामूहिक रूप से विद्यार्थियों को मौके पर ही एक साथ परीक्षा देते हुए पाया। एक जगह पर 16 छात्राएं तो दूसरी जगह पर दो छात्राएं ऑनलाइन परीक्षा दे रही थी। जिस पर तुरंत प्रभाव से उनके खिलाफ यूएमसी बना दी गई।

Content Writer

Isha