मातृ वंदना योजना के तहत राज्यस्तरीय स्वीकृति कमेटी गठित करने का निर्णय

5/12/2018 10:09:25 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत राज्य स्तरीय स्वीकृति कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। यह कमेटी इस योजना के परिणामों की दक्षता एवं प्रभाविता को सुधारने के लिए फ्लैक्सी फंड के तहत परियोजनाएं एवं गतिविधियां स्वीकृत करेंगी। 

महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है। महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रधान सचिव इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के निदेशक, स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक और योजना विभाग के निदेशक, वित्त विभाग के निदेशक, विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निदेशक इस कमेटी के सदस्य होंगे।

इसके अतिरिक्त, महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे तथा कमेटी के अध्यक्ष द्वारा अन्य व्यक्तियों को कमेटी के आमंत्रित सदस्य के रूप में बुलाया जा सकता है।

Rakhi Yadav