होमगार्डों की ड्यूटी 90 की बजाय 150 दिन प्रति वर्ष करने का निर्णय

6/12/2018 8:30:46 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो): हरियाणा सरकार ने गृह रक्षी स्वयंसेवकों की ड्यूटी को 90 दिन प्रतिवर्ष से बढ़ाकर 150 दिन प्रति वर्ष करने और उनका मानदेय ई-पेमैंट के माध्यम से उनके बैंक खातों में जमा करने का निर्णय लिया है। गृह रक्षी विभाग के महानिदेशक, डा. बी.के. सिन्हा ने बताया कि मौजूदा ड्यूटियों को बढ़ाकर 150 दिन प्रति वर्ष करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि गृह रक्षी स्वयंसेवकों के कॉल आऊट रोस्टर को जुलाई मास से विभाग की वैबसाइट पर उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि इस प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।

Rakhi Yadav