कु.वि. ने दिसम्बर में हुई 49 परीक्षाओं के परिणाम किए घोषित

1/2/2019 10:31:20 AM

कुरुक्षेत्र(ब्यूरो): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने दिसम्बर, 2018 में हुई 49 परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डा. कैलाश चंद्र शर्मा ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लाक के कमेटी रूम में एक क्लिक से 49  परीक्षाओं के परिणाम विश्वविद्यालय की वैबसाइट पर अपलोड कर दिए। विश्वविद्यालय के 19 विभागों के विद्यार्थी अब नए समैस्टर की कक्षा में प्रवेश करने से पहले पिछले समैस्टर का परिणाम व अंकतालिका लेकर ही जाएंगे। विश्वविद्यालय ने वर्ष 2018 में 1 जनवरी को 8 परीक्षा परिणाम घोषित किए थे लेकिन इस बार एक साथ 49 परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं। कुलपति ने कहा कि इसका श्रेय विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा, शिक्षकों व विभागाध्यक्षों को जाता है।

कुलपति ने विभागाध्यक्षों व शिक्षकों से अपील की कि वे जल्द से जल्द उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करें ताकि विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस 11 जनवरी तक कैम्पस में चल रहे पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित किए जा सकें। परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने कहा कि इस वर्ष विश्वविद्यालय ने कालेज स्तर पर चलने वाले बीएस.सी. होम साइंस 5वें समैस्टर के परीक्षा परिणाम को भी निर्धारित समयावधि में घोषित किया है। साइंस व अन्य फैकल्टी के पाठ्यक्रमों के परिणाम भी जल्द घोषित होने की सम्भावना है। इस मौके पर कुलसचिव डा. नीता खन्ना, डीन एकैडमिक अफेयर प्रो. श्याम कुमार व विभिन्न विभागों के अध्यक्ष मौजूद थे।

यह परिणाम किए हैं जारी
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा शाखा ने एम.ए. ए.आई.एच. प्रथम व तृतीय समैस्टर, एम.ए. एजुकेशन प्रथम व तृतीय समैस्टर, एम.ए. एजुकेशन प्रथम समैस्टर ओल्ड, एम.ए. अर्थशास्त्र प्रथम व तृतीय समैस्टर, एम.ए.बी.ई. प्रथम व तृतीय समैस्टर, एम.टैक. एनर्जी इन्वायरमैंट मैनेजमैंट तृतीय समैस्टर, एम.एस.सी. भूगोल प्रथम समैस्टर, एम.ए. हिन्दी प्रथम व तृतीय समैस्टर, एम.ए. इतिहास प्रथम व तृतीय समैस्टर, एलएल.एम. प्रथम व तृतीय समैस्टर, बी.लिब. साइंस प्रथम व द्वितीय समैस्टर, एम.लिब. साइंस प्रथम समैस्टर न्यू व ओल्ड, एमएस.सी. माइक्रो बायोलॉजी तृतीय समैस्टर, एम.ए. संगीत प्रथम व तृतीय समैस्टर, एम.ए. संगीत तृतीय समैस्टर ओल्ड, एम.पी.ए. प्रथम व तृतीय समैस्टर, एम.ए. फिलॉसफी प्रथम व तृतीय समैस्टर, डिप्लोमा इन रिजङ्क्षनग, एम.ए. डिफैंस एंड स्ट्रैजिंक स्टडीज प्रथम व तृतीय समैस्टर, एम.ए. मनोविज्ञान प्रथम व तृतीय समैस्टर, एम.ए. लोक प्रशासन प्रथम समैस्टर, एम.ए. पंजाबी प्रथम व तृतीय समैस्टर, एम.पी.एड. प्रथम व तृतीय समैस्टर, सी.सी. यौगिक साइंस, एमएस.सी. सांख्यिकी प्रथम समैस्टर, एमएस.सी. ज्यूलॉजी प्रथम व तृतीय समैस्टर, बी.काम. पार्ट 2 व 3 कम्पार्टमैंट, बीएस.सी. होम साइंस 5वां समैस्टर, बी.वोक. नैटवर्किंग एंड मोबाइल एप्लीकेशन प्रथम व तृतीय समैस्टर, बी.एफ.ए.डी. 7वां समैस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया है।

Deepak Paul