फरीदाबाद के रहने वाले दीप भाटिया बने हरियाणा मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी चेयरमैन

5/12/2023 4:48:13 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा सरकार ने दीप भाटिया को हरियाणा मानवाधिकार आयोग के कार्यकारी चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी हैं। दीप भाटिया फरीदाबाद के रहने वाले है और वह पहले से ही हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सदस्य के रूप में कार्यरत है। दीप भाटिया से पहले हरियाणा मानव अधिकार आयोग के चेयरमैन हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं।

बता दें कि दीप भाटिया हरियाणा स्पोर्ट्स काउंसिल के प्रथम कार्यकारी उपाध्यक्ष व सरकार के अन्य कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं। हाईकोर्ट के साथ साथ सुप्रीम कोर्ट में भी वह वकालत कर चुके हैं। केंद्र और हरियाणा सरकार के कई विभागों के लिए भी विभिन्न अदालतों में वह केस भी लड़ चुके हैं। वहीं दीप भाटिया वकालत के साथ-साथ शूटिंग, बैडमिंटन, क्रिकेट और फुटबॉल जैसे खेलों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं तथा दुनिया के कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana