चिरंजीव राव के ओवर कॉन्फिडेंस भड़के हरियाणा कांग्रेस प्रभारी, बोले- नियम नहीं जानते...ठोका डिप्टी सीएम का दावा

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 03:06 PM (IST)

रेवाड़ीः हरियाणा में विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही सियासी तापमान तेजी से बढ़ रहा है। इस बीच रेवाड़ी से कांग्रेस विधायक चिरंजीव राव के एक बयान से कांग्रेस में संग्राम छिड़ता दिख रहा है। गुटबाजी के बीच फंसी कांग्रेस में अब महत्वाकांक्षी नेताओं के चलते कांग्रेस की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है।  दरअसल बीते रोज एक जनसभा में बिना टिकट के बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दमाद व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव के पुत्र चिरंजीव राव अपने नामांकन तारीख घोषित कर दी। इतना नहीं अपने राजनीतिक रसूख के बल पर स्वयं के डिप्टी सीएम बनने का भी दावा कर दिया। जैसे बात खबरों में हरियाणा कांग्रेस में खलबली मच गई।  

PunjabKesari

हालांकि चिरंजीव राव ने ये भी कहा कि हर किसी की महत्वाकांक्षा रहती है। उनकी भी महत्वाकांक्षा है कि उपमुख्यमंत्री बनने की। ये लड़ाई अकेले उनकी नहीं दक्षिण हरियाणा की है।

PunjabKesari

अब इस मसले हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया का तीखा रिएक्शन आया है। उन्होंने कहा कि 'कई कैंडिडेट अपने आप में ओवर कॉन्फिडेंट होते हैं। कई कैंडिडेट सीनियर हैं, लेकिन पार्टी के नियमों से वाकिफ नहीं होते। टिकटों के वितरण को लेकर पार्टी कई स्तर पर काम कर रही है। जिताऊ कैंडिडेट को चुनाव में उतारने के लिए केवल सर्वे ही नहीं, बल्कि इंटरव्यू के बाद उनकी हर तरह की जानकारी जुटाने के बाद ही टिकट दिया जाएगा।

उन्होंने सूबे कांग्रेस पार्टी लहर है। हमारी यात्रा और टिकट के लिए बड़ी संख्या में आए आवेदन से घबराकर BJP ने एक महीने पहले ही चुनाव की घोषणा करा दी। बाबरिया ने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे और जिताऊ कैंडिडेंट चुनाव में उतारकर सरकार बनाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static