मुरथल विवि के शोधार्थी दीपक को मिला बैस्ट साइंटिस्ट का अवार्ड

7/21/2018 12:57:16 PM

सोनीपत: दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल के शोधार्थी दीपक जैन को बैस्ट साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कुलपति प्रो.राजेंद्र कुमार अनायत ने दीपक को बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कुलपति प्रो. अनायत ने कहा कि वर्तमान दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है। विवि के विद्यार्थी और शोधार्थी स्वयं को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के अनुरूप तैयार करें, ताकि वे किसी भी प्रकार की प्रतिस्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से स्वयं के मूल्यांकन का अवसर प्राप्त होता है। विवि के रजिस्ट्रार प्रो. सुधीर कुमार गर्ग ने कहा कि यंग साइंटिस्ट अवार्ड मिलना दीपक के लिए गौरव का विषय है। अब दीपक को इस क्षेत्र में अधिक परिश्रम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूसरे शोधाॢथयों को भी इस प्रकार के प्रयास करने चाहिए।

विवि में शोध कर रहे दीपक जैन को यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। दीपक को हाल ही में तमिलनाडु के त्रिची में इंटरनैशनल जनरल ऑफ  रिसर्च अंडर लिटरल एक्सेस की तरफ  से यह अवार्ड दिया गया। यंग साइंटिस्ट अवार्ड के लिए पहले राष्ट्रीय स्तर पर शोधपत्र आमंत्रित किए जाते हैं। उसके बाद विशेषज्ञों द्वारा शोधपत्रों की समीक्षा की जाती है। अंत में सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र वाले को यंग साइंटिस्ट अवार्ड प्रदान किया जाता है। दीपक जैन विश्वविद्यालय में ही गणित विभाग में पीएच.डी. कर रहा है। दीपक ने स्नातकोत्तर की उपाधि भी विश्वविद्यालय से ही प्राप्त की थी।

Deepak Paul