दीपावली का त्यौहार नजदीक, खाद्य सुरक्षा विभाग ने भरे सैम्पल

10/23/2019 11:07:04 AM

फतेहाबाद (ब्यूरो) : मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने दीपावली का त्यौहार करीब आते देख सैम्पलिंग की। टीम ने एफ.एस.ओ. के नेतृत्व में फतेहाबाद, रतिया, भूना व भट्टू में सैम्पलिंग की कार्रवाई की। कई दुकानों पर गंदगी पाए जाने पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। टीम ने जिलेभर में कार्रवाई के दौरान लगभग 9 सैम्पल लिए हैं। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी। टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के दौरान कई दुकानदार शटर गिराकर फरार हो गए।

खाद्य सुरक्षा विभाग के एफ.एस.ओ. डा. सुरेंद्र पूनिया के नेतृत्व में टीम ने मंगलवार को राजीव गांधी पार्क के पास स्थित आशीष बिस्कुट बेकरी पर छापा मारा। इस दौरान आसपास के दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। टीम द्वारा आशीष बिस्कुट बेकरी से मैदे का सैम्पल लिया गया और बेकरी के मालिक को दिशा-निर्देश भी दिए गए।

इसके बाद टीम द्वारा रतिया से पतीसा, कस्टर्ड पाऊडर, भट्टू से पतीसा, गुलाब जामुन तथा सोन पापड़ी का सैम्पल लिया गया। इसके बाद टीम द्वारा भूना के गांव जांडली से शहद का सैम्पल लिया गया। एफ.एस.ओ. डा. पूनिया ने बताया कि कई दुकानों पर गंदगी पाई गई।

Isha